थक गए हो?

Posted on
  • by
  • Shah Nawaz
  • in
  • Labels:

  •  


    अगर आज तुम थके हुए हो…


    अगर तुम्हें लग रहा है कि अब और नहीं हो पाएगा…
    अगर तुम अकेले में मुस्कुरा तो देते हो,
    लेकिन अंदर से टूट चुके हो…


    तो ये विमर्श तुम्हारे लिए है। 
    क्योंकि आज मैं तुम्हें Motivation नहीं, 
    एक नई सोच देने आया हूँ।


    सच बताऊँ?
    थकना कमजोरी नहीं है।
    हार मान लेना कमजोरी है।


    हर वो इंसान जो आज सफल है,
    उसने वो दिन भी देखे हैं
    जब Alarm बजता था
    और मन करता था –
    “बस आज नहीं… कल से।”


    लेकिन फर्क सिर्फ इतना था—
    उन्होंने थकने के बाद भी रुकना नहीं चुना।


    याद रखना…
    ज़िंदगी तुम्हें नहीं तोड़ती,
    तुम्हारी सोच तय करती है
    कि तुम टूटोगे या बनोगे।


    Problem बड़ी नहीं होती,
    हम उसे देखने का Angle छोटा कर देते हैं।


    जब तुम कहते हो –
    “मुझसे नहीं होगा”
    तो ज़िंदगी भी कहती है –
    “ठीक है, जैसा तुम चाहो।”


    लेकिन जिस दिन तुमने कहा –
    “हालात कैसे भी हों, मैं नहीं रुकूंगा”
    उसी दिन से खेल बदलना शुरू हो जाता है।


    जिस दर्द से तुम आज गुजर रहे हो ना,
    कल वही तुम्हारी कहानी बनेगा।


    लोग पूछेंगे –
    “कैसे किया?”
    और तुम मुस्कुरा कर कहोगे –
    “जब कोई साथ नहीं था,
    तब मैंने खुद पर भरोसा रखा।”


    याद रखना…
    अंधेरे में चलने वाला ही
    रोशनी की कीमत समझता है।


    आज खुद से एक वादा करो—


    ❌ मैं अब बहाने नहीं बनाऊँगा
    ❌ मैं हालात को दोष नहीं दूँगा

    ✔️ मैं रोज़ थोड़ा बेहतर बनूँगा
    ✔️ मैं डर के बावजूद आगे बढ़ूँगा
    ✔️ मैं खुद को हारने नहीं दूँगा


    क्योंकि तुम्हारे सपने तुम्हें देख रहे हैं,
    और पूछ रहे हैं—
    “क्या तू सच में इतना कमजोर है?”


    याद रखना…
    तुम आम नहीं हो।
    तुम बस अभी अपनी ताक़त भूल गए हो।


    और अगर आज तुमने ये वीडियो अंत तक देखा है,
    तो समझ लो—
    अंदर कहीं ना कहीं,
    तुम अभी भी लड़ना चाहते हो।


    उठो।
    खुद पर भरोसा रखो।
    और दुनिया को दिखा दो—
    थका हुआ इंसान रुक सकता है,
    लेकिन हारा हुआ नहीं।


    🔥 You are stronger than your excuses. 🔥

    0 comments:

    Post a Comment

     
    Copyright (c) 2010. प्रेमरस All Rights Reserved.