यूरोप घूमने का सपना है, लेकिन Schengen Visa का प्रोसेस समझ नहीं आ रहा?
तो आज मैं आपको India से Schengen Visa लेने की पूरी और सही प्रोसेस स्टेप-बाय-स्टेप समझाने वाला हूँ।
क्या आप जानते हैं कि Schengen Visa का नाम किसी देश से नहीं, बल्कि एक छोटे से गाँव से आया है?
इस गाँव का नाम है Schengen Village, जो Luxembourg में स्थित है।
साल 1985 में, इसी गाँव में कुछ यूरोपीय देशों ने एक ऐतिहासिक समझौते पर साइन किया, जिसे आज हम Schengen Agreement के नाम से जानते हैं।
इस समझौते का मकसद था—यूरोप के देशों के बीच बॉर्डर फ्री ट्रैवल, यानी बिना वीज़ा का सफ़र।
आज Schengen Village एक symbol है—यूरोप की एकता, आज़ादी और आसान यात्रा का।
एक छोटा सा गाँव… और उसका असर पूरे यूरोप पर!
🗺️ Schengen Visa क्या होता है?
🧭 Step 1: सही देश की Embassy चुनें
इसमें पहला स्टेप यह है कि आपको उसी देश की Embassy या VFS Global / BLS International से Visa Center से Visa अप्लाई करना होता है:
जहाँ आप सबसे ज़्यादा दिन रुकने वाले हैं
या फिरजहाँ से आप Schengen Area में पहली बार एंट्री करने वाले हैं
📄 Step 2: Schengen Visa के लिए ज़रूरी Documents
जिसमे पहले नंबर पर है Valid Passport जो कम से कम 6 महीने वैलिड हो
अगर Old Passports है तो उसकी कॉपी
तीसरे नंबर पर Visa Application Form, इसे भरने के लिए अलग से एक वीडियो बना दूँगा, जिससे कि कहीं कोई कन्फ़्यूज़न नहीं रहे।
- चौथे नम्बर पर आता है Passport Size Photos, Schengen standard के हिसाब से खींचा हुआ होना चाहिए। जिसका साइज 35x45mm (width x height) होना चाहिए और यह ध्यान रखना है कि फोटो में फेस 70-80% तक विज़िबल होना चाहिए और शैडो विज़िबल नहीं होनी चाहिए, बैकग्राउंड वाइट या फिर लाइट कलर का होना चाहिए, धार्मिक मामलों के अलावा हैड स्कार्फ़ नहीं पहना होना चाहिए और अगर मेडिकली बहुत ज़रूरी न हो तो चश्मा भी पहना हुआ नहीं होना चाहिए, बेहतर है कि बिना चश्में के ही फोटो खिंचवा लें।
इसके अलावा Confirmed Flight Reservation और
Hotel Booking या फिर Invitation Letter जमा करना है।
कम से कम 30,000 यूरो का Travel Insurance coverage ज़रूर बुक करना है, जो कि आमतौर पर 6 हज़ार से 10 हज़ार के बीच में मिल जाएगा।
इसके अलावा Day-wise Travel आइटिनरी बनानी हैं, इसमें आपको बताना है कि आप किस दिन कहाँ और किस साधन से घूमने जा रहे हैं, अगर आपने प्राइवेट टेक्सी बुक की हैं या बस / ट्रेन पास बनवा लिया है तो उसकी डिटेल्स भी देनी हैं। आइटिनरी के लिए भी जल्दी ही अलग से एक वीडियो बना दूँगा, क्योंकि यह बहुत बाई इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट है।
Proof of Funds, जिसमें
- Last 6 months की बैंक statement जिसमें घूमने और रहने के लिए सफ़ीशियंट फंड्स मौजूद हों
पिछले 3 साल की ITR और अगर नौकरीपेशा हैं तो 6 महीने की लेटेस्ट सैलरी slips लगानी है।
- इसके अलावा अगर आप कोई और ऐसा डॉक्यूमेंट लगा सकते हैं, जिसमें आपके फंड्स का प्रूफ हो या फिर पता चलता हो कि आप वापिस इंडिया आएंगे जैसे कि अपनी प्रॉपर्टी के वैल्यूएशन सर्टिफिकेट CA से बनवा कर लगा सकते हैं।
10. और आखिरी में है Covering Letter, यह बहुत ही important है
✍️ Step 3: Covering Letter कैसे लिखें?
हाँ दोस्तों, covering letter को हल्के में मत लेना — Embassy के सामने यही आपकी story होती है ।
Covering letter में आप visa officer को बताते हो कि —
- आप Europe क्यों जाना चाहते हो,
- कहाँ-कहाँ जाओगे
- आपके प्रूफ ऑफ फंड्स क्या हैं और फंड कहां से आएगा, मतलब खर्च कौन उठाएगा
- और सबसे important — वापस India क्यों आओगे मतलब India वापस लौटने का strong reason देना है जैसे Job, Business, Family etc.
दरअसल वीजा ऑफिसर यह देखता है कि आप यहाँ अपने मुल्क में वेल सेटल्ड हैं या नहीं, कहीं आप घूमने की जगह वहाँ जाकर रहने के लिए तो वीज़ा नहीं ले रहे हैं। इसलिए आपके डॉक्यूमेंट्स यह बोलने चाहिए कि आप घूम फिर कर अपने तय वक्त पर वापिस आ जाएँगे। मतलब आपके पास वापिस आने का सॉलिड रीज़न होना चाहिए।
इसमें आपको Job, business, family ties को clearly mention करना है।
🗓️ Step 4: Visa Appointment बुक करें
-
VFS या BLS की वेबसाइट पर जाएँ
-
Country select करें
-
Date & time बुक करें
-
Appointment letter print करें
वहां आपकी Biometrics होती है — Fingerprints लिए जाते हैं, Photo खींचती है —
- Appointment वाले दिन थोड़ा जल्दी पहुँचना है,
- Documents neatly arrange करके रखना
- और chill रहना।
और बस, आपका काम almost खत्म।
लेकिन Peak Season में थोड़ा ज़्यादा Time भी लग सकता है।
क्योंकि इन गलतियों से visa reject हो जाता है, जिसमे
Fake bookings
Insufficient funds
Weak travel plan
Incomplete documents और Overconfidence जैसी बातें आती हैं
✅ Visa Approval के Chances कैसे बढ़ाएँ?
- जेन्युइन रहो, honest रहो
- और documents strong रखो —
- Visa मिलना difficult नहीं है।
अगर आप भी Europe trip plan कर रहे हो, तो इस ब्लॉग को Save कर लो — काम आएगा।
पसंद आया हो तो Share ज़रूर करना —
“See you in the next travel vlog —
Until then, keep travelling!”


0 comments:
Post a Comment