एक विचार

किसी अंडे का खोल अगर बाहरी शक्ति के कारण टूटता है
तो एक जीवन का अंत हो जाता है.


वहीँ अंडे का खोल अगर आन्तरिक शक्ति के कारण टूटता है
तो एक जीवन की शुरुआत होती है.



महान शुरुआत का स्त्रोत हमेशा हमारे अन्दर होता हैं.

Read More...

गरीब सांसदों को सस्ता भोजन

(चित्र गूगल से साभार)
हमारे प्यारे देश भारत में एक जगह ऐसी भी हैं जहाँ गरीब लोगो के लिए सस्ता भोजन उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन सस्ते का मतलब थर्ड क्लास नहीं बल्कि फर्स्ट क्लास भोजन और बेहद सस्ता. बस एक ही कमी है, ऐसा भोजन केवल एक ही केन्टीन में उपलब्ध है और वह केवल उस क्षेत्र के गरीबों के लिए ही है. वह ऐसे गरीब हैं जिनकी मासिक आय केवल 80,000 रुपये है, यह और बात है कि साथ में बहुत भारी बोनस घोटालों के रूप में भी प्राप्त होता रहता है. बोनस के मामले में पहले बहुत थोडा सा पैसा (केवल कुछ लाख या कुछ करोड़) ही होता था, लेकिन आजकल इसमें थोडा सा इजाफा हुआ है. अब यह कुछ हज़ार करोड़ तक पहुँच गया है, फिर भी गरीब हैं तो सरकार का दायित्व बनता है कि इन गरीबों के लिए उचित दर पर भोजन की व्यवस्था की जाए! हमें अपनी सरकार को इस कार्य के लिए बधाई देनी चाहिए कि उसने कम से कम इन बेचारों के लिए तो यह बंदोबस्त कर ही दिया है. आखिर हमारी सरकार इतनी निकम्मी थोड़े ही है.


अब इतनी उत्सुकता दिखा रहे हैं तो चलिए उनकी कैंटीन में भोजन की दरें आप को भी पढवा ही देते हैं.
 1. चाय ----------- 1.00 रूपया
2. सूप ------------ 5.50 रुपये
3. दाल  ----------- 1.50 रुपये
3. मील ----------- 2.00 रुपये
4. चपाती -------- 1.00 रूपया
5. डोसा ---------- 4.00 रुपये
6. वेज बिरयानी - 8.00 रुपये
7. फिश --------- 13.00 रुपये
8. चिकन ------- 24.50 रुपये

अब जब सरकार गरीब लोगो के लिए इतना कुछ कर रही है तो कम से हम लोगो को आय कर देने में तो बिलकुल भी दुःख का अहसास नहीं होना चाहिए.

Read More...

मेरी नए साल की लोकल पार्टी का फोटो

हमारे मौहल्ले में  नए साल पर हमने जम कर हंगामा किया, लोग भी भौचक्के थे. एक कसर रह गई, कैमरा कोई भी नहीं लाया था... खैर! पडौस के एक लड़के से कैमरा माँगा और एक फोटो खिंची... आप भी देखिये कैसी आई है?

पूरा देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें!!!

Read More...
 
Copyright (c) 2010. प्रेमरस All Rights Reserved.