अरे यार, हर तरफ AI की ही चर्चा है, पता नहीं अब हमारी जॉब का क्या होगा?
देखिये AI का ज़माना वाकई अब Officially शुरू हो चुका है!
और अब सवाल ये है — क्या आपकी job safe है… या AI आपका काम भी कर लेगा?
तो चलिए आज हम बात करते हैं उस चीज़ के बारे में जो दुनिया को बदल रही है यानी Artificial Intelligence.
जानने की कोशिश करते हैं कि कौन सी jobs खतरे में हैं, आपको कौन सी skills बचा सकती हैं और कैसे आप AI के साथ survive नही बल्कि thrive कर सकते हैं!
AI अब सिर्फ Science फिक्शन नहीं है, आज ChatGPT से लेकर Midjourney तक — ये tools आपकी writing, designing, coding… सब कुछ कर सकते हैं!
सोचिए — जिस काम में पहले एक designer को 5 घंटे लगते थे, अब Midjourney 5 सेकंड में कर देता है!
AI सिर्फ Automate नहीं करता है, ये Create भी कर रहा है.... और यही डर की असली वजह है।
अरे भाई भाई, खुलकर बताओ यार... कौन-कौन सी जॉब जाने वाली हैं?
World Economic Forum के अनुसार, अगले कुछ सालों में लाखों Jobs Automate हो सकती हैं।जैसे कि Data Entry Clerks, Basic level वाले Graphic Designers, Customer Support Agents, Content Writers, Basic level वाले Video Editors, मतलब जो बेसिक काम हैं वो AI से हो जाया करेंगे, पर प्रोफेशनल जॉब्स जैसे कि प्रोफेशनल Graphic Designers और प्रोफेशनल Video Editors को डरने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि Creativity के लिए इंसानी Imotions, सोच और दिमाग की ज़रूरत होती है।
अगर आपका काम Repeatable है, Predictable है — तो AI उसे बहुत जल्दी सीख लेगा। जैसे एक Junior Content Writer जो सिर्फ Blogs rewrite करता है — ChatGPT वो काम मिनटों में कर देता है।
इस बात को अच्छी तरह से समझ लीजिये कि AI जॉब डिस्ट्रॉयर नहीं है — ये जॉब ट्रांसफॉर्मर है!
जिन लोगों ने Technology को अपनाया, वो आज सबसे आगे हैं।
AI डरने की चीज़ नहीं है, use करने की चीज़ है जैसे कि Writer AI से Ideas ले सकता है, लेकिन Emotion सिर्फ इंसान दे सकता है।
ऐसे ही Designer AI से Drafts बनवा सकता है, पर Final Touch उसकी Creativity होगी।और Teacher AI से Personalized Notes बनवा सकता है, पर Students को Inspire सिर्फ वो खुद ही कर सकता है।
जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि इंसानी Emotions, सोच और दिमाग इंसान को मिला कुदरत का तोहफा हैं जो कि AI के पास कभी नहीं आ पाएंगे.
Survival का formula एकदम simple है: Upgrade Yourself.... Before You Get Replacedमतलब खुद को अपग्रेड करें, इससे पहले कि आपको बदल दिया जाए!
AI Tools सीखिए,
अपने अंदर Human Skills Build कीजिए, जैसे कि — हमदर्दी, Creativity और Leadership कोई भी नई तकनीक सामने आए तो उससे भागिए नहीं बल्कि जिज्ञासु बनिए, नई तकनीक के साथ Experiment करियेमतलब AI को competitor नहीं बल्कि अपना साथी बनाना है
अब आप चाहें या नहीं चाहें पर AI का ज़माना आ गया है — और जो समझ गया,है, वक़्त के साथ खुद को ढ़ाल लिया है, उसके साथ कदमताल करने को तैयार है वही आगे बढ़ेगा!
तो बताइए — क्या आप ready हैं AI के साथ काम करने के लिए…
या अभी भी डर रहे हैं कि AI आपकी Job ले लेगा?”
अपने विचार Comment में बताइए

0 comments:
Post a Comment