AI आपके पैसे के भविष्य को बदल रहा है

Posted on
  • by
  • Shah Nawaz
  • in
  • Labels: ,
  • सोचिए अगर आपका बैंक अकाउंट खुद जान जाए कि आपको लोन कब चाहिए। यह आपका इन्वेस्टमेंट ऐप बिना पूछे आपके लिए बेस्ट और खरीद दे। साइंस फिक्शन लग रहा है ना?



    लेकिन दोस्तों ये एआई और मशीन लर्निंग की दुनिया में अब रियलिटी बन चुका है। आज हम बात करेंगे कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे फाइनेंस सेक्टर को बदल रहा है और आने वाले सालों में आपके पैसों पर इसका क्या असर पड़ेगा।


    AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। मशीनों को इंसानों की तरह सोचने की ताकत देना और मशीन लर्निंग मतलब डाटा से सीखकर स्मार्ट डिसीजन लेना। अब सोचिए फाइनेंस इंडस्ट्री में तो डाटा की भरमवार है। हर ट्रांजैक्शन, हर पेमेंट, हर इन्वेस्टमेंट सब डाटा ही डाटा। एआई इसी डाटा को पढ़ता है, एनालाइज करता है और समझता है कि कहां कब और कैसे बेहतर फाइनशियल डिसीजन लिए जा सकते हैं। 


    पहला बड़ा इंपैक्ट स्मार्ट इन्वेस्टिंग आज एआई बेस रोबो एडवाइज़र जैसे go kera और zerodha आपकी रिस्क प्रोफाइल और गोल्स देखकर ऑटोमेटिक पोर्टफोलियो बना देते हैं। अब आपको एक्सपर्ट ढूंढने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपका ऐप ही आपका फाइनेंसियल एक्सपर्ट बन चुका है। 


    दूसरा बड़ा फायदा फ्रॉड डिटेक्शन। एआई हर ट्रांजैक्शन में रियल टाइम में एनालाइज करता है और जैसे ही कोई सस्िशियस एक्टिविटी दिखती है जैसे किसी दूसरे शहर से लॉग इन या अनयूजुअल स्पेंडिंग तुरंत अलर्ट भेज देता है। इससे बैंकों के लिए साइबर सिक्योरिटी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गई है। 


    तीसरा बड़ा बदलाव लोन अप्रूवल्स। पहले लोन अप्रूव होने में कई कई दिन या हफ्ते लगते थे। अब चंद मिनटों में भी अप्रूवल मिल सकता है। एआई आपके स्पेंडिंग हैबिट्स, इनकम और रीपेमेंट हिस्ट्री को एनालाइज करता है और मशीन लर्निंग मॉडल्स प्रेडिक्ट करते हैं कि बरोबर लोन चुका पाएगा या नहीं।


    यह प्रोसेस अब फास्टर और फेरियर दोनों बन गया है। एi अब मार्केट ट्रेंड्स भी प्रेडिक्ट कर रहा है। बिग फाइनेंस फर्म्स जैसे जेबी मॉ्गन गोल्डम्स और भारत में zerod टेक AI पावर्ड मॉडल का इस्तेमाल मार्केट टेक्नोलॉजी और रिस्क को समझने के लिए कर रही हैं। मतलब अब स्टॉक मार्केट डिसीजन सिर्फ गट फीलिंग पर नहीं बल्कि डाटा ड्रिवन इनसाइट्स पर लिया जा रहा है। 


    और हां आपने कभी बैंक या इन्वेस्टमेंट ऐप में चैट बॉक्स से बात की है? 

    हेलो हाउ कैन आई हेल्प यू? 

    हां वही यह भी एआई है। अब 24x7 सपोर्ट इंस्टेंट आंसर और पर्सनलाइज एक्सपीरियंस सब एआई की देन है। 

    लेकिन दोस्तों हर टेक्नोलॉजी के दो पहलू होते हैं। एआई के साथ भी कुछ चैलेंजेस हैं। जैसे डेटा प्राइवेसी, एल्गोरिदम बायस और सबसे बड़ा ह्यूमन जॉब्स पर इसका असर। अगर एआई गलत डाटा से सीखे तो गलत फैसले भी ले सकता है। इसलिए एथिकल एआई और डाटा प्रोटेक्शन लॉस बहुत जरूरी है। एआई और मशीन लर्निंग अब सिर्फ टेक कंपनी का फ्यूचर नहीं है। बल्कि हर आम इंसान की फाइनेंसियल लाइफ का हिस्सा बन चुके हैं। 


    जो लोग एआई को समझ लेंगे वो सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं अपनी वेल्थ को भी कंट्रोल करेंगे। 


    अगर आपको यह ब्लॉग इनफेटिव लगे तो इसे अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ शेयर करिये और कमेंट्स में बताइये कि आप कौन सा फाइनेंस टूल यूज करते हैं 


    How AI is Changing the Future of Money | AI in Finance, Stock Market Explained in Hindi

    0 comments:

    Post a Comment

     
    Copyright (c) 2010. प्रेमरस All Rights Reserved.