मेरे वतन में तो 'मज़हब' हैं दोस्ती के लिए...

यह हमारा हिन्दोस्तां है, जहाँ मज़हब दोस्ती का सबब है, जहाँ विभिन्न धर्मों के लोग साथ रहते हैं, खाते हैं, पढ़ते हैं और साथ ही अपनी-अपनी पूजा भी कर लेते हैं....

हज़ारों साज़िशें कमतर हैं दुश्मनी के लिए
मेरे वतन में तो 'मज़हब' हैं दोस्ती के लिए
- शाहनवाज़ 'साहिल'


2 comments:

  1. झुलस रहा है देखो , हर ओर मेरा वतन
    सेंक रहा चिता कोई , अपने ही हमवतन की !!


    सु-मन
    http://arpitsuman.blogspot.in/2016/02/blog-post_24.html

    ReplyDelete
  2. ये धरा बेच देंगे गगन बेच देंगे .... ये बाग़ों के माली चमन बेच देंगे . . . मेरे देश के जवानों यूँही सोये रहे अगर तुम .. . . तॊ वतन के ये मसीहा वतन बेच देंगे.

    ReplyDelete